logo

कैमूर/बिहार परशुराम सेना कैमूर भभुआ द्वारा पंडित चंद्रशेखर आज़ाद जी की जयंती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर दी गई श्रद्धांजलि



भभुआ। खबर कैमूर जिला का है। जहां तारीख 23 जुलाई 2025 को भभुआ नगर में महान क्रांतिकारी पंडित चंद्रशेखर आज़ाद जी की जयंती पर सभी देशभक्त एकजुट होकर बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और राष्ट्रभक्ति के साथ मनाया। यह आयोजन भभुआ शहर स्थित टाउन हाई स्कूल के पास स्थित आज़ाद जी की प्रतिमा स्थल पर शाम 6 बजे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर आज़ाद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण की और उनके बलिदान को याद करते हुए पूरे जोश के साथ जयकारे लगाए — “भारत माता की जय” और “चंद्रशेखर आज़ाद अमर रहें”।
इस आयोजन में विनोद कुमार तिवारी, अभय पाण्डेय, मनीष ओझा, अमित ट्विंकल, अनिल पाण्डेय, अजय कुमार दुबे, अनुपम पाण्डेय, लक्ष्मीकांत तिवारी, सत्यव्रत पंकज पाण्डेय, पवन मिश्रा, रिंकू चौबे, रवि पटेल, शत्रुघ्न तिवारी, पौरुष तिवारी, अमित तिवारी, मनोज चौबे एवं स्थानीय लोग शामिल रहे। वही कार्यक्रम सौहार्द, एकता और राष्ट्रप्रेम का संदेश देकर संपन्न हुआ।

6
393 views