
मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने गुरु नानक हॉस्पिटल में शुरू की लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी
पलवल: मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स, फरीदाबाद ने आज पलवल स्थित गुरु नानक हॉस्पिटल के साथ साझेदारी में विशेष लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। ओपीडी सेवा का उद्घाटन मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स, फरीदाबाद के लिवर ट्रांसप्लांट एवं एचपीबी सर्जरी विभाग के क्लिनिकल डायरेक्टर एवं हेड डॉ. पुनीत सिंगला की उपस्थिति में हुआ। वह अपने वर्षों के अनुभव से पलवल के मरीजों को विश्वस्तरीय सलाह और देखभाल उपलब्ध कराएंगे।मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स, फरीदाबाद इस क्षेत्र में सबसे अधिक एडवांस्ड लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी करने वाला एकमात्र केंद्र बनकर उभरा है।
डॉ. पुनीत सिंगला अब हर महीने के पहले और तीसरे बुधवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक पलवल ओपीडी में उपलब्ध रहेंगे। वह जटिल लिवर संबंधी बीमारियों जैसे क्रॉनिक लिवर डिज़ीज, सिरोसिस, लिवर कैंसर और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं के लिए प्राथमिक परामर्श देंगे।
मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स, फरीदाबाद के लिवर ट्रांसप्लांट एवं एचपीबी सर्जरी विभाग के क्लिनिकल डायरेक्टर एवं हेड डॉ. पुनीत सिंगला ने कहा, "इस ओपीडी के माध्यम से हमारा लक्ष्य मरीजों तक समय रहते पहुँचना, उन्हें प्रारंभिक जांच उपलब्ध कराना और पूरे उपचार सफर में उनका साथ देना है। लिवर ट्रांसप्लांट तकनीक में हुए बदलावों के कारण अब मरीज न केवल लंबे समय तक जीवित रह पाते हैं, बल्कि उनका जीवन स्तर भी पहले से बेहतर होता है। हाल के वर्षों में लिवर से जुड़ी बीमारियों में तेज़ी से वृद्धि को देखते हुए, समय पर निदान और इलाज पहले से कहीं अधिक ज़रूरी हो गया है।हमारी कोशिश है कि भौगोलिक सीमाओं से परे जाकर हर जरूरतमंद को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और विशेषज्ञ देखभाल मिले।”
पलवल में शुरू हुई यह नई ओपीडी सेवा अब होडल, हथीन, बल्लभगढ़ और मेवात जैसे आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को दूर दराज जाने की आवश्यकता के बिना विशेषज्ञ सलाह उपलब्ध कराएगी।