logo

कैमूर/बिहार होटल से संदिग्ध अवस्था में युवक-युवती गिरफ्तार



कैमूर। भभुआ नगर में स्थित खाना खजाना होटल में बुधवार को एसडीपीओ उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की गई। जहां छापेमारी में भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत पुलिस बल शामिल रहे। वही छापेमारी के दौरान होटल के एक कमरे से एक युवक और एक युवती को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया गया। जबकि आधा दर्जन से अधिक अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने होटल परिसर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। जिसकी जांच की जा रही है। वही होटल के संचालक से भी पूछताछ की जा रही है कि इस प्रकार की गतिविधियों की जानकारी उसे थी या नहीं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी होटल में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलती है तो तत्काल छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ उमेश कुमार ने कहा कि अभी छापेमारी जारी है और आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी। होटल से पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ हो रही है

43
1774 views