logo

UP: चार दिन पहले ही अपने गांव आया था जीशान... पिता को इसलिए नहीं गिरफ्तारी का अफसोस; बेटे को लेकर कही ये बात

नोएडा में पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी मेरठ के किठौर इलाके का रहने वाला है। वह गिरफ्तारी से चार दिन पहले ही गांव आया था। पिता को उसकी गिरफ्तारी का अफसोस नहीं है।गुजरात एटीएस ने आंतकी संगठन अलकायदा की विचार धारा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए किठौर थाना क्षेत्र के गांव ललियाना के मोहल्ला मंजी निवासी जीशान चार दिन पहले ललियाना गांव आया था। हालांकि परिजनों का कहना है कि उसे बेदखल कर रखा है। जीशान अविवाहित है। चार भाइयों फैसल, सुहेल, राहिल में जीशान सबसे छोटा है।जीशान के पिता आसिफ चौधरी खेती किसानी के अलावा गांव में ही किराना आदि का काम करते हैं। जबकि जीशान के ताऊ रियासत चौधरी दिल्ली में कांग्रेस के नेता है और पूर्व दिल्ली गाजीपुर के फल सब्जी मंडी के चेयरमैन भी रह चुके है। रियासत चौधरी का गांव में एक मदरसा भी है।गलत संगत में पड़ गया था जीशान जीशान के पिता आसिफ अली ने बताया कि जीशान शातिर किस्म का था। इतना शातिर है कि एक साल पहले इंस्टाग्राम पर परिजनों से ही रंगदारी मांगनी शुरू कर दी थी। उसने नवोदय विद्यालय सरधना से इंटरमीडिएट की थी। वहीं से वह गलत संगत में पड़ गया था। मोबाइल पर हमेशा कुछ न कुछ करता रहता था। एक साल पहले घर से कर दिया था बेदखल मोबाइल में गेम या कुछ काम करके उसने बहुत कर्जा कर लिया था। जिसकी गतिविधि देखकर करीब एक साल पहले उसे घर से बेदखल कर दिया था। तब से परिजनों ने उससे संपर्क नहीं किया था। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि चार पांच दिन पहले से गांव में घूमते हुए देखा था।गिरफ्तारी के बाद आया था एटीएस का फोन पिता ने बताया की जीशान की गिरफ्तारी के बाद एटीएस का फोन आया था। उन्होंने बेदखल होने की बात कहते हुए पैरवी करने से इंकार कर दिया। वह कहां रह रहा था, क्या करता था, इसकी कोई जानकारी नहीं रखते थे।पिता को गिरफ्तारी का नहीं अफसोसजीशान के आतंकी संगठन अलकायदा के लिए काम करने और उसको एटीएस गुजरात द्वारा गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिलने पर जहां गांव के लोग हैरत में है, वहीं जीशान की गिरफ्तारी का उसके पिता आसिफ अली को कोई अफसोस नहीं है पिता का कहना है कि जीशान ने परिजनों तक को नहीं बख्शा। परिवार का जीशान से कोई लगाव नहीं था। इसी के चलते उन्होंने गिरफ्तारी के बाद जीशान से मिलने या घटना का सही गलत पूछने तक से इंकार कर दिया।जीशान पर किठौर थाने पर नहीं है कोई मुकदमा एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुजरात एटीएस ने नोएडा एटीएस की मदद से जीशान नामक युवक को गिरफ्तार किया है। वह किठौर थाना क्षेत्र के गांव ललियाना का मूल निवासी है। हालांकि एटीएस ने मेरठ पुलिस से कोई संपर्क इस संबंध में नहीं किया है सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी मिलने पर जीशान का अपराधिक इतिहास की जानकारी कराई गई तो किठौर थाने पर उसके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं मिला है। बाकी थाने से जानकारी की जा रही है। खूफिया विभाग भी उसके बारे में जानकारी हासिल कर रहा है।
नोएडा से पकड़ा गया जीशान
गुजरात एटीएस ने अलकायदा के चार संदिग्धों में से एक को नोएडा के छिजारसी से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को गिरफ्तार जीशान मूलरूप मेरठ के किठौर का निवासी है। वह छिजारसी में रहता था और सेक्टर-63 में एफएनजी रोड स्थित सैनिक कम्यूनिकेशन नामक मोबाइल दुकान में एक महीने से काम कर रहा था। गिरफ्तारी के एक दिन बाद दुकान मालिक ने बताया कि जीशान के पास जब भी फोन आता था तब वह दुकान के बाहर चला जाता था। दुकानदार को जीशान के किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी नहीं थी।जीशान करीब एक महीने पहले मोबाइल दुकानदार असद के पास आया था। असद के ननिहाल के बगल के गांव के होने के कारण जीशान से उसकी जान पहचान थी। बुधवार को असद दुकान पर नहीं था। असद के साले जान मोहम्मद ने बताया कि जीशान दुकान पर काम करने आया था लेकिन वह हमेशा मोबाइल पर गेम खेलता रहता था। दुकानदार असद पूर्व परिचित होने के कारण जीशान को ज्यादा कुछ नहीं कह पा रहा था।

अलकायदा का संदिग्ध जीशान - फोटो : संवाद

0
0 views
  
1 shares