logo

जिलाधिकारी हरदोई के साथ हुई किसानों की वार्ता और पुलिस अधीक्षक नीरज जालौद से भी कई मुद्दों पर हुई चर्चा देखें पूरी,,

हरदोई बेकिंग ( भारत S9 न्यूज

कल दिनांक 23-7-2025 को भारतीय किसान यूनियन (अवध) राजू गुप्ता संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद हरदोई के किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय हरदोई व पुलिस अधीक्षक महोदय हरदोई से किसान प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक हुई बैठक में राजस्व विभाग, ब्लॉक से संबंधित, बिजली विभाग, नहर विभाग, खाद्य विभाग, पुलिस विभाग व अन्य कई विभागों की समस्याओं पर चर्चा की गई व पुलिस से संबंधित पुलिस अधीक्षक महोदय जी से समस्याओं पर चर्चा हुई जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करा दिया जायेगा यदि समय रहते उक्त समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया तो हरदोई किसानों की समस्याओं को लेकर जल्द से जल्द लखनऊ मंडल के कार्यालय लखनऊ पर मंडलायुक्त महोदया जी के कार्यालय का घेराव एवं धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे उक्त बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी, लखनऊ मंडल के पदाधिकारी लखनऊ और हरदोई के जिला पदाधिकारी मौजूद रहे

पत्रकार शमशाद इदरीसी
कि खास खबर मो,9582336206

229
9245 views