logo

दो घरों से 10 लाख के आभूषण और नकदी चुराए

गोंडा न्यूज:-खोड़ारे के अलाउद्दीनपुर गुलरिहवा और देहात कोतवाली के भदुआ तरहर कालीखुटवा गांव के दो घरों से चोरों ने मंगलवार रात करीब 10 लाख रुपये के आभूषण व नकदी चोरी कर ली। पुलिस जांच कर रही है।
अलाउद्दीनपुर गुलरिहवा निवासी हकीकून्नीसा ने बताया कि वह मंगलवार रात बरामदे में बेटी के साथ सो रहीं थीं। चोर घर में सैंध लगाकर घुस आए। इसके बाद अटैची व बक्से में रखे पांच लाख रुपये से अधिक के गहने समेत 15 हजार नकदी उठा ले गए। सुबह उठने पर घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। घर से 400 मीटर दूर में बाग में अटैची व पेटी खुला मिला। थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर छानबीन की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
देहात कोतवाली के भदुआ तरहर कालीखुटवा निवासी सूर्यभान मिश्र ने बताया कि रविवार रात बच्चों के साथ घर में सो रहे थे। इस दौरान दरवाजा तोड़कर चोर घुस आए। इसके बाद 1.20 लाख की चेन, 80 हजार रुपये का मंगलसूत्र, एक लाख का दो जोड़ी टप्स, 40 हजार का सुई धागा, 1.30 लाख रुपये की पांच सोने की अंगूठी, 10 हजार का चांदी का पायल और पांच हजार रुपये नकदी समेत करीब पांच लाख रुपये के सामान उठा ले गए। देहात कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द खुलासा किया जाएगा।

6
146 views