logo

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सांसद दर्शन सिंह रेलवे के विकास कार्यों के लिए सांसद ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का किया आभार व्यक्त रेलवे के विकास कार्यों के लिए सांसद ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का किया आभार व्यक्त

नरसिंहपुर। नई दिल्ली संसद भवन स्थित रेल मंत्रालय कार्यालय में होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र के रेलवे से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र के नर्मदापुरम स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लोकार्पण के लिए आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही बानापुरा, गाडरवारा, इटारसी, करेली, नरसिंहपुर और पिपरिया स्टेशनों पर कार्य भी प्रगति पर है। लोकसभा क्षेत्र में 500 करोड़ से अधिक की लागत से 29 ROB/RUB का कार्य प्रगति पर है जिसके लिए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने करेली सहित लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, नागरिक, सामाजिक, संगठन के पदाधिकारी के माध्यम से लम्बे समय से की जा रही ट्रेनों के स्टॉपेज सहित विभिन्न मांगों से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अवगत कराया। इस मौके पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव (स्टॉपेज) की मांग की श्री चौधरी ने कहा कि इस ठहराव से स्थानीय नागरिकों को अनेक लाभ प्राप्त होंगे जैसे कि बेहतर चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच, विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु निकटवर्ती शहरों तक आवागमन में सुविधा, एवं छोटे व्यापारियों को अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने ट्रेनों के लिए ठहराव में बोहानी में 22187/22188 (इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस)
करेली में 22177/22178 (महानगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस) गाडरवारा में 19045/19046 (सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस) बनखेड़ी में 12061/12062 (जनशताब्दी एक्सप्रेस) पिपरिया में 12149/12150 (पुणे दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस) सोहागपुर में 12321/12322 (हावड़ा मुंबई सी एस टी एम मेल) गुरमखेडी 18233/18234 (नर्मदा एक्सप्रेस), बागरा तवा में 11271/11272 (विंध्याचल एक्सप्रेस), इटारसी 12171/12172 (हरिद्वार ए सी सुपरफास्ट एक्सप्रेस) सिवनी मालवा में 22537/22538 (कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस) एवं नर्मदापुरम में 22129/22130 (तुलसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस) के ठहराव का अनुरोध किया। जिससे क्षेत्र के नागरिकों को लाभ मिल सके और क्षेत्रीय विकास को भी गति मिल सके।

9
50 views