logo

शेखपुरा खबर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भदोस को को हाई स्कूल में अपग्रेड करने की दिशा में एक और कदम..

📚 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भदौस को हाई स्कूल में अपग्रेड करने की दिशा में एक और कदम 📈

विगत कई वर्षों से मैं निरंतर प्रयासरत हूँ कि घाट कुसुंबा प्रखंड के सबसे पुराने विद्यालय — उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भदौस — को हाई स्कूल में अपग्रेड किया जाए।यह विद्यालय वर्षों से सभी बुनियादी सुविधाओं से युक्त होने के बावजूद, दुर्भाग्यवश उपेक्षा का शिकार बना रहा है।

इस गंभीर विषय को लेकर मैंने तत्कालीन जिला प्रभारी मंत्री महोदय, माननीय जिलाधिकारी महोदय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से कई बार पत्राचार व संवाद किया है।

📌 माननीय सांसद श्री अरुण भारती जी से इस समस्या को साझा करने पर उन्होंने इसे दिशा समिति की बैठक में प्रमुखता से उठाया और उनकी अध्यक्षता में इस विषय को प्रोसीडिंग में शामिल किया गया।तब से रेगूलर फॉलोअप में हु इस विषय को लेकर।

7 जुलाई 2025 को पुनः मैंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, और आग्रह किया कि विद्यालय को यथाशीघ्र हाई स्कूल में अपग्रेड किया जाए।

🎉 हाल ही में नए जिला शिक्षा भवन के उद्घाटन अवसर पर जब मेरी मुलाकात जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय से हुई, तो उन्होंने यह स्पष्ट किया कि प्रक्रिया सकारात्मक दिशा में अंतिम चरण में है, और जल्द ही इसका सुखद परिणाम सामने आएगा।

✊ मुझे पूर्ण विश्वास है कि बहुत जल्द इस विद्यालय को उच्च माध्यमिक स्तर की मान्यता प्राप्त होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्राप्त होगा।

#शिक्षा_का_अधिकार #भविष्य_का_निर्माण #घाट_कुसुंबा_का_गौरव #हमाराअखंडभारत #sachinsaurabh #शेखपुरा

3
5 views