
कैमूर/बिहार
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारी हेतु जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
कैमूर। खबर कैमूर जिला का है। जहां बुधवार के दिन समाहरणालय सभागार, कैमूर में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के सफल आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रारंभिक रूप से यह बैठक पूर्वाह्न 10:00 बजे निर्धारित थी, परंतु प्रशासनिक कारणों से इसका आयोजन अपराह्न 4:00 बजे किया गया। वही बैठक में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन से संबंधित समस्त तैयारियों की समीक्षा की गई तथा विभिन्न विभागों को उनके दायित्व सौंपे गए। जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि समारोह के सभी कार्यक्रम गरिमामय, सुव्यवस्थित और समयबद्ध ढंग से आयोजित हों। उन्होंने समारोह स्थल की साफ-सफाई, सजावट, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मुख्य समारोह स्थल पर आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों की व्यवस्था, झंडोत्तोलन कार्यक्रम आदि बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। वही बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित समस्त संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का आयोजन राष्ट्रप्रेम और जनभागीदारी का उत्सव होता है, अतः इसकी तैयारी में कोई कोताही न हो। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हो।