
जिले के हर संवेदनशील क्षेत्र की सुरक्षा चाक-चौबंद हो। व्यापारी वर्ग को शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की
जिले के हर संवेदनशील क्षेत्र की सुरक्षा चाक-चौबंद हो। व्यापारी वर्ग को शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की : महेंद्र मित्तल
यमुनानगर उद्योग व्यापार मण्डल हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र मित्तल व कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष संजय मित्तल के नेतृत्व में शिष्टमण्डल ने आज जिले के दोनों उच्चतम प्रशासनिक अधिकारियों जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के समक्ष सम्पूर्ण जनपद की सुरक्षा व्यवस्था पर गहन चिंतन कर नशेड़ी, शरारती व अपराधिक तत्वों और गैर प्रमाणिक नागरिकों की गहन जांच कर जिलेभर को भयमुक्त वातावरण दिलाने की मांग की।
सर्व प्रथम समाजसेवी महेंद्र मित्तल ने शिष्टमण्डल ने जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल से स्टेशन चौंक वाया नगरनिगम कार्यालय से जगाधरी रोड, मीना बाजार, वर्कशाप रोड व आईटीआई रोड सहित छोटी लाईन पर अव्यवस्थित पार्किंग से लगने वाले जाम का स्थाई समाधान मांगा और स्कूल व कालेज जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतू खास बिंदुओं पर चर्चा कर प्रभावी रणनीति तैयार कर छापेमारी कर अपराधिक व शरारती तत्वों पर शिकंजा कसने व उनकी धर-पकड़ कर कडी धाराएं लगा कर शहर को शान्तिपूर्ण वातावरण प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
यमुनानगर अध्यक्ष व मीना बाजार के नरेश सागर ने बताया कि दोपहर से लेकर शाम शहर के व्यस्ततम बाजारों में भारी भीड़ रहने से अपराध बढ़ रहें हैं। महिलाओं के साथ-साथ अब युवा वर्ग भी बाजार आने से कतराने लगा है। अब तो नगर निगम के तीनों आफिस, आई टी आई रोड व उपायुक्त कार्यालय रोड पर भी दिन ढलते ही सड़क पर ठेलों की भीड के कारण रास्ता भंयकर संकरा हो जाता है और यातायात घंटो बाधित रहता है।
मामले को गंभीरतापूर्वक समझते हुए मौके पर ही पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों फोन कर जरुरी दिशानिर्देश देते हुए त्वरित सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और उद्योग व्यापार मंडल को अतिशीघ्र ही भयमुक्त शहर देने आश्वासन किया।
इसके बाद समाजसेवी महेंद्र मित्तल सहित उद्योग व्यापार मंडल की टीम ने उपायुक्त पार्थ गुप्ता से भी मांग की जिले में वे भी बाजार का औचक निरिक्षण कर व्यापारियों और आमजन से मिलें और बच्चों, छात्राओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा जरूरतों को सुनें। साथ ही प्रशासन को उक्त संबंध में उचित दिशानिर्देश दें।
जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर जल्द ही निवारण करने का वादा किया।
मौके पर पूर्व पार्षद विजय सेठी, मीना बाजार के प्रधान प्रेम सागर, दीपक वर्मा, विशाल वर्मा, प्रदेश प्रभारी संदीप, हर्षित कंबोज, सुखविंदर, विपिन, सरदार यशपाल सिंह, बलराम मिडडा आदि व्यापारी उपस्थित हुए।