श्यामलाल सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर में कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन
आगरा, 23 जुलाई 2025 – श्यामलाल सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर, यमुना ब्रिज, आगरा में बुधवार को शिशु वाटिका द्वारा कांवड़ यात्रा का प्रथम भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों, शिक्षकों और अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद श्री श्याम सिंह चाहर जी थे। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर श्री चंद्रपाल सिंह परिहार ने किया। पुलिस विभाग से श्री राहुल कुमार गौतम एवं श्री रुपेश चौधरी ने पुष्पार्चन कर श्रद्धा भाव प्रकट किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान उत्तम सिंह जी ने सम्पूर्ण आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में पूर्व आचार्य श्री राजेंद्र शास्त्री एवं समाजसेवी लव दिवाकर जी की भी उपस्थिति रही।कांवड़ यात्रा विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर चौराहा होते हुए गांधी आश्रम स्थित भोले बाबा मंदिर तक शांतिपूर्ण एवं श्रद्धाभाव से संपन्न हुई। मार्ग में बच्चों ने "बोल बम" के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।डॉ. चंद्रपाल सिंह परिहार ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। श्री श्याम सिंह चाहर ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए इसे बालकों के धार्मिक व नैतिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री उत्तम सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सभी प्रतिभागी बच्चों के लिए प्रसाद की व्यवस्था समाजसेवी श्री राजू सिंह कुशवाहा द्वारा की गई।इस आयोजन ने बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रेरणादायक संदेश दिया।