
अम्बेडकर नगर राजेसुल्तान पुर बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नगर पंचायत की बहुत ही दयनीय स्थिति
अम्बेडकर नगर राजेसुल्तान पुर बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नगर पंचायत की बहुत ही दयनीय स्थिति
जब से नगर पंचायत बना है तब से राजेसुल्तान पुर अपनी किस्मत पे खुद रो रहा है कहने को तो आदर्श नगर पंचायत है यहां पर विकास नाम की कोई चीज ही नहीं है केवल लाइट के खंभे लगे हैं जलती तो है नहीं लग गई कमीशन मिल गया जले चाहे भाड़ में जाए नगर पंचायत राजेसुल्तान पुर में स्ट्रीट लाइट लगने सबसे ज्यादा समस्या है पावर हाउस वही तार वही ट्रांसफार्मर वही लोड बढ़ गया जिससे बिजली का जम्फर रोज उड़ रहा है न तो दिन में लाइट मिल रही है न रात में बिजली विभाग का इस तरफ ध्यान ही नहीं
जनता अब बिजली पर ही निर्भर है बिजली है तो पानी मिलता है बिजली है तो उजाला होता है बिजली है तो हवा मिलती है बिजली है तो कोलड्रिंक मिलती है बिजली नहीं तो जनता हवा पानी उजाले बगैर मर रही है ऊपर से सूरज देवता भी आग उगल रहे हैं
बिजली का बिल रोज समय पर आ रही है लेकिन बिजली समय पर नहीं रही हैं
जो बची खुची मिल रही है उससे ठीक से पंखा भी नहीं चल रहा है तो बताओ आम जनता क्या करे अब तो हद हो गई है अब जनता का सब्र जवाब दे रहा है