logo

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय कि पुनः प्रवेश प्रक्रिया शुरू-कुलपति प्रो सुदेश

खानपुर कलां -23 जुलाई। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां में प्रवेश प्रक्रिया का एक चरण पूरा हो चुका है। 4 जून से प्रारम्भ 21 जुलाई तक चली प्रवेश प्रक्रिया में कुछ विभागों की सीट रिक्त रह गई है।पुनः प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए आज महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने अनुमति दे दी है।
कुलपति ने कहा कि पुनः प्रवेश प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू होकर 2अगस्त तक चलेगी।मेरिट लिस्ट 6 अगस्त को लगेगी और 8 अगस्त फीस भरने की अंतिम तिथि रहेगी। प्रो सुदेश ने कहा कि शैक्षणिक सत्र को छोटा नहीं होने दिया जाएगा। छात्राओं को पढ़ाई के लिए पूरा समय मिलेगा। कुलपति ने पुनः दोहराते हुए कहा कि महिला विश्वविद्यालय में सभी प्रवेश नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रवेश किए गए है।
कुलपति ने स्पष्ट किया कि स्नातकोत्तर कोर्सों की तिथि बढ़ाने की एक वजह कई विश्वविद्यालयों का स्नातक का रिजल्ट लेट आना भी है।उन्होंने कहा कि महिला विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ संस्कार के लिए भी जाना जाता है। ग्रामीण आँचल में स्थापित यह विश्वविद्यालय छात्राओं के लिए पाठ्यक्रम शिक्षा व कौशल शिक्षा का समावेश है।
कुलपति प्रो सुदेश ने बताया कि स्नातक तथा स्नातकोत्तर से संबंधित सभी कोर्स की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bpsmv.ac.in पर उपलब्ध है।
फोटो कैप्शन . महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश।

2
640 views