logo

उदयपुर रोड पुलिया पर बनी जाम की स्थिति

ब्यावर | ब्यावर के उदयपुर रोड पर जीरो पुलिया पर एक तरफा यातायात से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जोधपुर की तरफ से आ रहे वाहनों को सर्विस लेन पर काम चलने के कारण विपरीत दिशा में ब्यावर की ओर आना पड़ रहा है। जिससे दुर्घटना का संभवना बढ़ गई है। जीरो पुलिया पर सर्विस लेन पर काम चलने के कारण वाहन चालकों को वापस उदयपुर की और जाकर गोहाना के पास कट से घूमना पड़ रहा है। इस स्थिति में वाहन चालक जिन्हें अजमेर की तरफ जाने के लिए विपरीत दिशा में जा रहे है। जिससे बार बार जाम की स्थिति बन रही है। साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी हो रही है। सडक पर वाहनों का जाम लग रहा है।

32
689 views