logo

छबड़ा नंदकिशोर धाकड़ अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर समाज ने किया भव्य स्वागत अभिनन्दन

छबड़ा आज दिनांक 22/7/2025 को धाकड़ छात्रावास में नव नियुक्त अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा1857 भारतवर्ष के पर्देश उपाध्यक्ष श्री नन्दकिशोर जी धाकड़ भुवाखेड़ी छबड़ा भव्य सम्मान समारोह राजस्थान धाकड़ महासभा के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसने मुख्य अतिथि नन्दकिशोर जी धाकड़ व विशिष्ट अतिथि रामदयाल जी खाखरा व धर्मा जी धाकड़ कोटड़ी पवन जी गदोलिया देहात अध्यक्ष भा ज पा अटरू सतीश जी नागर अंता धाकड़ छात्र परिषद अध्यक्षता महावीर धाकड़ ब्लॉक अध्यक्ष धाकड़ महासभा के द्वारा की गई सचालन नवीन धाकड़ कड़ियाबन द्वारा किया गया सर्व प्रथम मुख्य अतिथि द्वारा भगवान धरणीधर को चंदन लगाकर माला पहनाकर दिप प्रचलित किया गया उसके बाद मुख्य अतिथि का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि नन्दकिशोर धाकड़ ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलसीराम जी धाकड़ व प्रदेश अध्यक्ष राधाकिशन जी धाकड़ धन्यवाद ज्ञापित किया कि मेरे जैसे गरीब परिवार पर भरोषा कर जो जिम्मेदारी दी गई उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश कर समाज को एकता के सूत्र में पहनाकर नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करने का पूर्ण निष्ठा कार्य करने का प्रयास करूंगा सभा मे हरिओम जी खोपर महेश धाकड़ सुरेंद्र जी धाकड़ सूर्यनन्दन धाकड़ जितेंद्र धाकड़ रामस्वरूप धाकड़ जोधराज धाकड़ प्रहलाद धाकड़ दीनदयाल धाकड़ कमलप्रकाश धाकड़ कमल धाकड़ हरीबलभ धाकड़ द्वारकीलाल धाकड़ ईश्वर धाकड़ पवन धाकड़ सतीश धाकड़ अजय धाकड़ सुरेश जी वकील साहब नीलेश धाकड़ सत्यनारायण धाकड़ परमानन्द धाकड़ राधेश्याम धाकड़ बारां से पधारे महावीर धाकड़ ओमप्रकाश धाकड़ सेकड़ो समाज बन्धु उपस्थित थे

39
13755 views