logo

राशन कोटेदार विनोद कुमार पर महिला से अभद्र तरह से बात करने का लगाया आरोप।

बताया जा रहा है कि एक महिला अलीगढ़ जिले के कस्बा  इगलास की रहने वाली अपने डीलर विनोद कुमार से राशन लेने गई तथा कोटेदार द्वारा राशन देने से मना कर दिया  कोटेदार द्वारा कहा गया कि कभी आप किसी कोटेदार से राशन लेती हो तो कभी मेरे पास आती हो महिला का बेटा भी  मौजूद था बेटे द्वारा पूछा गया कि आप ऐसे कैसे मना कर सकते है हम अपनी सुविधा अनुसार कभी आपसे राशन लेते है तो कभी मेरे पिता जी किसी दूसरे डीलर से राशन ले आते है महिला द्वारा बताया गया कि मेरे शौहर विकलांग है वह आपकी दुकान पर ज्यादा लोगों की भीड़ देख कर अपनी सुविधा अनुसार किसी दूसरे डीलर से राशन ले लेते है जबकि सरकार द्वारा यह सुनिश्चित नहीं किया कि जो डीलर होगा उसी से राशन लेना होगा कोटेदार द्वारा अभद्रता व्यवहार करने की बात कही महिला द्वारा बताया गया कि राशन कार्ड धारकों  के साथ अभद्र व्यवहार करने की वजह से कोटेदार विनोद कुमार से मेरे शौहर राशन लेने से कतराते है जबकि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य राशन कार्ड धारकों को यह सुविधा देना है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी उचित मूल्य की दुकान से अपना राशन प्राप्त कर सकें भले ही वह उनके वर्तमान राशन डीलर की दुकान न हो इस योजना के तहत आपको किसी भी राशन डीलर के पास जाने की आवश्यकता नहीं है जो आपके क्षेत्र में स्थित है आप अपनी पसंद की किसी भी राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं. भारत सरकार की इस योजना के तहत, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में अपनी सुविधानुसार किसी भी राशन की दुकान से एनएफएसए के तहत अपना राशन प्राप्त करने का विकल्प मिलता है महिला का कहना है कि कोटेदार को यह कहने का अधिकार नहीं है कि वह सिर्फ मेरे से ही राशन ले यदि किसी व्यक्ति या महिला को जहां से सुविधा योग्य लाभ मिलता है वह वहां से लेने का अधिकार है  सरकार ऐसे कोटेदारों के खिलाफ उचित कदम उठाए जो कोटेदार जनता को डरा धमका कर खुद से राशन लेने को मजबूर करते है जो मानव स्वतंत्रता अधिकारों का उल्लंघन करते है संवाददाता हेमंत वर्मा इगलास अलीगढ़ ।

48
1295 views