logo

भारत का वो वफादार मित्र जिसने कभी भारत का साथ नहीं छोड़ा, वो रूस और इजराइल है

क्या आज भारत क़ो ऐसे मित्र क़ो गद्दार अमेरिका और गद्दारो का संगठन यूरोप के दवाव मे अपने वफादार मित्र रूस का साथ छोड़ देना चाहिए, नहीं कदापि नहीं, हम हर हालात मे अपने वफादार मित्र रूस और इजराइल का साथ देंगे, क्योंकि अमेरिका वो गद्दार है जिसने कभी भारतीय हितो क़ो ध्यान मे नहीं रखा हमेशा इसी के द्वारा हमारे दुश्मन आतंकवादीयों का जन्मदाता पाकिस्तान का साथ दिया है, और यूरोप जो अमेरिका के जुत्तो क़ो चाटने वालो का समूह है वो आज भारत पर दवाव बना कर हमारी मित्रता क़ो तोड़ना चाहता है
आदरणीय मोदीजी आपका विचार सही और सराहनीय है कि हम रूस के साथ है थूकते है ऐसे यूरोप और अमेरिका पर जो स्वार्थी और गद्दारों का समूह है, अगर भारत और रूस अपने स्टैंड पर खड़े रहे तो ये स्वार्थी यूरोप और अमेरिका कल हमारे चरणों मे होगा, क्योंकि आज का भारत मोदीजी का आत्मनिर्भर भारत है वो खान्ग्रेस कालीन भिखारी भारत नहीं है जो अमेरिका के सामने हाथ जोड़े खड़ा रहता था, क्योंकि खान्ग्रेस लुटेरी थी इसमें कमीशन खोर दलालो की भरमार है इसलिए ये अपने कार्यकाल के 65 वर्षो मे भारत क़ो वो सम्मान नहीं दिला पाये जो आज मोदीजी ने अपने 12 वर्षीय कार्यकाल मे दिलाया है

10
1413 views