logo

रक्सौल स्टेशन पर CBI की बड़ी कार्रवाई: पार्सल विभाग में रिश्वतखोरी और तस्करी का पर्दाफाश!

बिग ब्रेकिंग
*********
रक्सौल | 22 जुलाई 2025
रेलवे के रक्सौल जंक्शन पर भ्रष्टाचार और तस्करी के खिलाफ CBI ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रेलवे पार्सल विभाग में रिश्वतखोरी और अवैध सामानों की तस्करी को लेकर छापेमारी करते हुए CBI की टीम ने दो अधिकारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

💰 रिश्वत में मांगे थे 90 हजार, 20 हजार लेते हुए पकड़े गए

CBI के अनुसार, वाणिज्य अधीक्षक माणिक चंद और पार्सल क्लर्क वीरेश कुमार पर एक व्यापारी से पार्सल रिलीज कराने के नाम पर ₹90,000 की रिश्वत मांगने का आरोप है। सोमवार को क्लर्क वीरेश कुमार को ₹20,000 लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में क्लर्क ने कबूल किया कि वह यह पैसा “अफसर के आदेश पर” ले रहा था।

🔍 समस्तीपुर से अधीक्षक भी गिरफ्तार, CBI टीम रक्सौल में कैंप पर

इसके बाद समस्तीपुर से अधीक्षक माणिक चंद को भी गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में CBI पटना की टीम, जिसमें 7 अधिकारी और एक महिला DSP शामिल थीं, ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। फिलहाल टीम रक्सौल में कैंप कर रही है और विभागीय दस्तावेजों की जांच जारी है।

📦 पहले भी रहा है पार्सल विभाग विवादों में

रक्सौल पार्सल विभाग का यह पहला मामला नहीं है।

6 माह पहले, कॉस्मेटिक उत्पाद के नाम पर चाइनीज ई-सिगरेट की तस्करी पकड़ी गई थी, लेकिन किसी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

2017 में भी, इसी स्टेशन से एक अफसर को CBI ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा था।


❓ सिस्टम से बड़ा कौन – भ्रष्ट अफसर या उनकी पकड़?

बार-बार उजागर होते घोटालों और अफसरों के आसानी से छूट जाने के मामलों ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है —
क्या ऊंची पकड़ रखने वाले अफसर सिस्टम पर भारी पड़ रहे हैं?
या फिर भ्रष्टाचार की इस जड़ तक जाने से कोई जानबूझकर बच रहा है?

अब देखना होगा कि इस बार CBI की कार्रवाई किसी निष्कर्ष तक पहुंचती है या फिर यह भी पुरानी फाइलों में दफन हो जाएगी।

#Raxaul #CBIRaid #RailwayScam #Corruption #ParcelFraud #RaxaulJunction #BreakingNews #CBIAction

0
0 views