logo

सांडिया गांव से छीतरिया व बेरों पर और देवासीयों की ढाणीं का रास्ता बन्द हो गया बारिश से

श्रीमान को सादर अभिवादन एवम् निवेदन है कि यह sandiya से छतरिया जाने वाली रोड हे यह मैडम द्वारा ही बनाई गई है नदी में पानी अधिक आने से यह पुल टूट गया हे यह से 50प्रतिशत आबादी का आना जाना हे देवासी ढाणी 10 बेरो की आबादी का आना जाना बंद हो गया हे बच्चों का स्कूल आना बंद हे कोई बीमार एवं डिलीवरी मरीज को ले जाना असंभव हो गया हे लगभग 100 बच्चों का स्कूल आना रुक गया हे राशन पानी लाइट सब अवरूद्ध हे आप से सभी गांव के निवासी विनती एवं प्रार्थना करते हैं कि यह आप तुरंत प्रभाव से अस्थाई समाधान करावे रास्ता करावे तो आपका बहुत बहुत आभार रहेगा।

139
4180 views