
जंग खा रही साइकिलों को खपा रहे जिम्मेदार विद्यार्थी परेशान
नागौद : मप्र शासन की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना जिसका क्रियान्वयन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। साइकिल वितरण में जिम्मेदार सिर्फ खाना पूर्ति करके आश्वस्त हो रहे हैं। प्रायः देखने में आ रहा है कि वितरण में जो साइकिल छात्र छात्राओं को वितरित की जाती हैं उनमें कई गड़बड़ियां देखने को मिलती हैं। साइकिल नागौद विकासखंड शिक्षा कार्यालय तक जिस माध्यम से लाई जाती हैं वह भूसा की तरह भरकर लाई जाती हैं। जिससे कि साइकिल के पहिए व बैग रखने का स्टैंड मुड जाते हैं, रिफ्लेक्टर लाइट आदि टूट जाती हैं। यहां तक कि कुछ साइकिल में टायर ट्यूब तक फटे मिलते हैं, हवा और नलकी वाल्व तो किसी साइकिल में मिल जाए तो बड़े सौभाग्य की बात है। यही साइकिलें विकासखंड शिक्षा कार्यालय द्वारा जस की तस नागौद कन्या ग्राउंड से संबंधित स्कूलों में भेज दी जाती हैं जिसकी वजह से संबंधित स्कूलों में छात्रों के परिजन खराब साइकिलों को लेकर रोज शिकायतें लेकर आते हैं। जिम्मेदारों द्वारा इस तरह से आँखें मूंदकर शासन को चूना लगाया जा रहा है और शासन की योजना की जानबूझकर बदनामी की जा रही है, क्योंकि यह तो तय है कि भुगतान पूर्ण अद्यतन साईकिल का ही होता होगा।