logo

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जैतपुर ब्लॉक में स्थित एफपीओ मुख्यालय अरघट मऊ के द्वारा किसानों को मूंगफली का निशुल्क वितरण किया जा रहा है

रिपोर्टर आसिफ खान AIMA medai Mahoba
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जैतपुर ब्लॉक में स्थित एफपीओ मुख्यालय अरघट मऊ के द्वारा किसानों को मूंगफली का निशुल्क वितरण किया जा रहा है जिसके तहत एक हेक्टर तक के किसानों को 100 किलो मूंगफली का निशुल्क वितरण एफपीओ के माध्यम से भारत सरकार के द्वारा किया जा रहा है यह पो के द्वारा चयनित किसानों को मूंगफली वितरण किया जा रहा है मूंगफली का बीज प्रकार के किसानों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है अति उत्साहित हैं किसान और अरघट मऊ में स्थित एफपीओ के अध्यक्ष श्री भुवनेन्द्र चतुर्वेदी जी ने बताया की किसान इतने उत्साहित हैं की एफपीओ से जुड़ने के लिए तत्पर हैं और एफ यू में मिलकर के साथ में काम करना चाहते हैं साथ ही सरकार के द्वारा जो भी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं

49
6225 views