logo

डिंडोरी जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम संपन्न"



डिंडौरी, 22 जुलाई 2025

डिंडोरी, मध्यप्रदेश – जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत कई जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज विशेषकर युवाओं एवं विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना रहा।
चौकी अमरपुर क्षेत्र की शासकीय माध्यमिक शाला चांदपुर में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया और प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। पीएम श्री हाई स्कूल मोहगांव में विद्यार्थियों ने भारत के नक्शे में मानव श्रृंखला बनाकर नशा मुक्त गांव का संदेश दिया। इस दौरान नेहरू सेवा केंद्र से आर. पी. कुशवाहा, रक्षित केन्द्र प्रभारी कुंवर सिंह, यातायात प्रभारी सुभाष उईके ,थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक बुध्दूलाल वरकडे, चौकी अमरपुर प्रभारी अतुल हरदहा , आर. कमलेश अहिरवार ,आर. पिन्टू कुशवाह और शिक्षकगण उपस्थित रहे।
थाना शहपुरा के शासकीय विद्यालय अमेरा में संवाद कार्यक्रम कर नशे के सामाजिक, मानसिक और आर्थिक दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए शपथ दिलाई गई।
थाना मेहंदवानी के ग्राम परापानी, चौकी विक्रमपुर के टिकरिया विद्यालय, गोपालपुर, समनापुर, बिछिया कस्बा, एवं थाना बजाग के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों, विद्यार्थियों एवं व्यापारियों को नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई और पंपलेट वितरित किए गए।
इन कार्यक्रमों में पुलिस विभाग, शिक्षकगण, समाजसेवी संस्थाएं और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। अभियान के माध्यम से डिंडोरी जिले में नशा मुक्त समाज की दिशा में सार्थक पहल की गई।

29
549 views