logo

रिश्तों पिटारा, जीना दुशवार कर गया। ज़िद ऐसी की, गले पर वार कर गया।।

होशियारपुर: 22 जुलाई,2025 (बूटा ठाकुर गढ़शंकर)
आज हम उस रिश्ते के बारे बात करेंगे जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं। हम और आप आज तक हर रिश्ता रिश्ता निभाते आए हैं। उनके बारे ज्यादा लिखने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हर इंसान उन रिश्तों की गरिमा को अच्छे से जानता भी है और निभाता भी है। वो अलग बात है कि बहुत सारी घटनाओं के चलते कहीं कहीं यह रिश्ते शर्मसार और खबरदार भी करते आए हैं।
पर यहां पर एक नया रिश्ता है जो धीरे धीरे आम लोगों की जिंदगी में प्रवेश करने लगा है। वो है "लिव इन रिलेशन" का रिश्ता। यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमें लड़के लड़कियां, विधुर विधवाएं, या अकेले पुरुष वा महलाएँ बिना शादी के एक छोटी सी कानूनी प्रक्रिया उपरांत एक छत के नीचे पति पत्नि के रूप में जितना चाहे एक साथ रह सकते हैं और जब चाहें अलग भी हो सकते हैं। अलग होने की सूरत में औरत या महला को बाकी की जिंदगी के लिए मर्द द्वारा खर्चा देने का भी प्रावधान है और बच्चे को भी कानूनी मान्यता दी जाती है। यानी कि यह रिश्ता पूरी तरह कानूनी भी है। पर इस रिश्ते के कुछ फायदे और नुकसान भी हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि यदि यह रिश्ता चल पड़ा तो सोने पे सुहागा, नहीं तो फिर पकड़ो माथा।
ऐसा ही एक मामला 11 जुलाई को सामने आया जिसमें देवेंदर ढिलों नाम की एक औरत अकेली जिंदगी से तंग होकर अमृतसर के निवासी गुरदीप सिंह के संपर्क में आ गई और दोनों ने "लिव इन रिलेशन" का ऑप्शन चुनते हुए एक साथ रहने लगे। धीरे धीरे गुरदीप सिंह की शराब पीने की आदत सामने आ गई लेकिन फिर भी जैसे तैसे वे दोनों जिंदगी के 17 साल एक साथ बिताने में कामयाब रहे। कहते हैं कि शराब जब खराब हो जाए तो खाना ही खराब कर देती है। गुरदीप भी इससे अछूता नहीं रहा उसकी खराब आदत वा ज़िद के कारण उन दोनों में खींचातानी का माहौल रोज़ाना का सिलसिला बन गया था। जिससे ऊब चुकी देवेंदर ढिलों उससे किनारा करके अलग रहने लगी थी और गुप्त रूप से विदेश जाने की त्यारी भी करने लगी थी। पर गुरदीप सिंह को किसी तरह इसकी भनक लग गई और उसने ढिलाें को मिलने के लिए फ़ोन किया और कहा मैं फिर से तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं। किस्मत की मारी ढिल्लों उससे मिलने होटल चली गई और दोनों ने पहले की तरह एक साथ शराब पी धीरे धीरे आम बातचीत तकरार में बदल गई क्योंकि गुरदीप उसको विदेश जाने से रोकने की ज़िद में था पर ढिल्लोंं नहीं मानी, देखते देखते गुरदीप ने गुस्से में आकर शराब की बोतल तोड़कर ढिल्लों की गर्दन पर वार कर दिया और वहां से रफू चक्कर हो गया। लहू लुहान ढिल्लों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसकी हालत नाजुक है पर अपने बयानों में पुलिस को सचाई बताने में कामयाब रही। इस तरह यह "लिव इन रिलेशन" का खट्टा मीठा रिश्ता धीरे धीरे समाज में अपने पैर जमाने की हर कोशिश कर रहा है, सोच समझ कर ही अपनाएं।

99
9108 views