बचपन में ही उठ गया था पिता का साया, माता ने की पुरुषोत्तम की परवरिश अब उत्तीर्ण की जेआरएफ परीक्षा
सराहां 22 जुलाई : जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की धरोटी पंचायत के लोहरड़ी गांव के पुरुषोत्तम शर्मा ने हाल ही में जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा उत्तीर्ण की है। केंद्र सरकार की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेआरएफ की परीक्षा आयोजित की जाती है। पुरुषोत्तम शर्मा ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से इंग्लिश विषय में अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम जब कुछ ही महीनों का था, तो पिता विजयकांत शर्मा की एक निजी बस दुर्घटना में मौत हो गई। माता भावना शर्मा ने पुरुषोत्तम का लालन-पालन किया तथा अब अपनी माता के सपनों को साकार कर रहा है। पुरुषोत्तम शर्मा की माता भावना शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां में लैब सहायक के पद पर कार्यरत है। दादा सोम दत शर्मा क्षेत्र के जाने-माने पंडित हैं, चाचा रमाकांत शास्त्री के पद पर है। दूसरे चाचा शशीकांत ने पुरुषोत्तम के लालन पालन में अहम योगदान किया। वही बड़ी बहन रोहिणी शर्मा पीएचडी संस्कृत कर रही है। दोनों बच्चे अपने मामा डॉ. मनोज शर्मा जो एमएचआरडी के पूर्व रिसोर्स पर्सन एवम इग्नू में सेवाएं दे रहे है, की राह पर अग्रसर होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। गौरतलब हैं कि इन्ही के गांव के वरिष्ठ आईएएस राजेन्द्र शर्मा गुजरात कैडर भी इनके प्रेणना स्रोत रहें है।