हरिद्वार :- योगी की भतीजी नौकरी के लिए लाइन में लगीं
#upendrasingh
छोटी-छोटी बात के लिए सिफारिश का सहारा लेने वालों के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भतीजी अर्चना बिष्ट ने मिसाल पेश की है। सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी पाने के लिए अर्चना सोमवार को पौड़ी से हरिद्वार में आयोजित रोजगार मेले में पहुंचीं और घंटों लाइन में लगी रहीं। उन्होंने सिफारिश की बजाय योग्यता और मेहनत को तरजीह दी।
राजकीय पॉलीटेक्निक थलनदी पौड़ी से ऑफिस मैनेजमेंट में डिप्लोमा करनेवाली अर्चना सोमवार को दादा आनंद सिंह बिष्ट और भाई अविनाश अर्चना बिष्ट, योगी आदित्यनाथ की भतीजी मोहन के साथ रोजगार मेले में पहुंची। अर्चना पास बनवाने के लिए घंटों लाइन में खड़ी रहीं। इसके बाद साक्षात्कार के लिए भी लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ा। अर्चना ने कहा कि मैं अपनी योग्यता से नौकरी हासिल करना चाहती हूं।
वन विभाग से रेंजर पद से रिटायर और फिलहाल एक डिग्री कॉलेज के चेयरमैन योगी के पिता आनंद सिंह ने कहा कि वे भी चाहते हैं कि पोती सिफारिश की बजाय योग्यता से अपना मुकाम हासिल करे।