*प्रज्ञा एकेडमी के बच्चों ने धूमधाम से मनाया रेड डे
*कुड़वार सुल्तानपुर-* स्थानीय कुड़वार कस्बा के प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल में मंगलवार को "लाल दिवस" (Red Day) बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को लाल रंग के गुब्बारों,फूलों और सजावटी वस्तुओं से सजाया गया। छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने लाल रंग की पोशाक पहनकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने लाल रंग की वस्तुओं की पहचान की,लाल रंग की चित्रकारी की और अनार के दानों से स्वास्थ्य का महत्व भी सीखा। बच्चों को चॉकलेट और अनार के दाने बांटे गए,जिससे उनमें खासा उत्साह देखने को मिला।
प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल के प्रिंसिपल एस एन उपाध्याय ने बताया कि ऐसे रंगों पर आधारित आयोजन बच्चों की दृश्यात्मक समझ,रचनात्मकता और अभिव्यक्ति को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम के अंत में समूह चित्र लिए गए और बच्चों को लाल रंग से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा दी गई। इस दौरान सुशील कुमार गुड्डू, मनीष स्टूडियो आशीष भैया, रिचा, ज्योति और विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद थे।