logo

राष्ट्रीय राजमार्ग 11 एवं 152 D को लॉजिस्टिक हब से जोड़ने की योजना पर होगा काम, पूर्व सिंचाई मंत्री की सड़क तथा राजमार्ग सचिव से मुलाक़ात

पंकज यादव, नारनौल। बशीरपुर,घाटासेर और तलौट गावों की भूमि में बनने वाला मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब अब नारनौल के अधूरे बाईपास को पूरा करने जा रहा है । पूर्व सिंचाई मंत्री डाक्टर अभय सिंह यादव ने कहा कि अब हाईकोर्ट के ज़मीन संबंधी निर्णय के उपरांत लाजिस्टिक हब के विकास की लगभग सभी बाधाएँ दूर हो गई हैं ।आंतरिक रेलवे लाइन के निर्माण का कार्य तेज़ी से हो रहा है । इसके अतिरिक्त अगले कुछ महीनों में पूरे लॉजिस्टिक हब के विकास के लिए भी टेंडर होने जा रहा है, जिसके उपरांत इसके समग्र विकास की कार्रवाई शुरू हो जाएगी । उन्होंने कहा कि नारनौल के अधूरे बाईपास को पूरा करने का प्रयास वह पिछले कुछ वर्षों से कर रहे हैं, परंतु उपयोगिता की क्षमता कम होने के कारण इसकी स्वीकृति में देरी हो रही थी ।परंतु लॉजिस्टिक हब के विकास के साथ ही इस बाईपास का निर्माण भी आवश्यक हो गया है । इसी बाईपास को आगे बढ़ाकर लॉजिस्टिक हब का संपर्क सीधे समस्त हरियाणा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 152D से हो जाएगा तथा साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 11 से भी जुड़ जाएगा । बाईपास के बचे हुए निर्माण के उपरांत लॉजिस्टिक हब सीधे रूप से शहर से गुज़रने वाले सभी राजमार्गों से जुड़ जाएगा । इसके साथ ही ढोसी में विकसित किया जाने वाला पर्यटन केन्द्र एवं मेडिकल कॉलेज भी इसी राष्ट्रीय राजमार्ग के संपर्क में आ जाएँगे। पूर्व मंत्री श्री यादव ने बताया कि शनिवार दोपहर दिल्ली में उनकी सड़क यातायात एवं राजमार्ग विभाग के सचिव से ट्रांस्पोर्ट भवन, दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में इस विषय में विस्तार से चर्चा हुई। इस बाईपास के निर्माण के लिए विभिन्न मापदण्डों अनुसार इसकी प्रारंभिक सर्वे अगले कुछ दिनों में करवा ली जाएगी। तदोपरांत इसकी स्वीकृति के बारे कार्रवाई आगे बढ़ायी जाएगी ।
इसके साथ ही वर्तमान राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ गांवों में अंडरपास के पास पानी भरने के मामले पर भी चर्चा हुई। अधिकारिक आश्वासन के अनुसार बूढवाल, गोद बलाह एवं नांगल नूनियां की यह समस्या अगले कुछ महीने में सुधार दी जाएगी। ्इसका निर्माण लॉजिस्टिक हब तक होने उपरांत यह नारनौल शहर के बाहरी रिंग रोड का काम भी करेगा। शहर के चारों तरफ़ संपूर्ण गोलाकार राजमार्ग के निर्माण ऊपरांत शहर के चहुमुखी विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी । लॉजिस्टिक हब के विकास के साथ साथ ढोसी का पर्यटन केंद्र भी विकसित होगा और मेडिकल कॉलेज तक पहुँच भी सुगम तथा सरल होगी।

147
5516 views