कानपुर - पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री एस. एम. कासिम आबिदी
कानपुर ब्रेकिंग 📰
मीडिया में एक खबर प्रसारित हो रही है कि कानपुर कमिश्नरेट के 161 पुलिस कर्मी कुम्भ मेले के बाद से गायब/गुमशुदा है इस खबर की जांच करने पर ज्ञात होता है कि हमारे कुल 53 पुलिस कर्मी विभिन्न थानों व यातायात लाइन/पुलिस लाइन से अनुपस्थित/गैर हाजिर चल रहे है इनकी विभागीय जांच करवाई जा रही है बाद जांच जो भी निष्कर्ष होगा उसके आधार पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल जो 161 पुलिस कर्मी का आकड़ा निराधार/असत्य है। जांच के दौरान यदि यह सामने आता है कि अनुपस्थिति किसी गंभीर कारण (जैसे एक्सीडेंट या पारिवारिक समस्या) से हुई है, तो उसे ध्यान में रखा जाता है। लेकिन अगर जानबूझकर लापरवाही या अनुशासनहीनता पाई जाती है, तो संबंधित पुलिस रेगुलेशन एक्ट के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाती है।
रिपोर्ट - किशोर मोहन गुप्ता
जिला - कानपुर नगर
राज्य - उत्तर प्रदेश
मोबाईल नंबर - 6387202969