
तेजस्वी किसान मार्ट के नेतृत्व में ई-नाम द्वारा FPOs को प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों के सैकड़ों एफपीओ की सहभागिता
📍 लखनऊ उत्तर प्रदेश
तेजस्वी किसान मार्ट के नेतृत्व में राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) द्वारा एक बृहद वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुल 350 से अधिक एफपीओ (FPOs) ने सहभागिता की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एफपीओ को ई-नाम पोर्टल से जोड़कर कृषि उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री एवं मंडीकरण को सरल और पारदर्शी बनाना था।
कार्यशाला का संचालन तेजस्वी किसान मार्ट के संस्थापक ई. प्रकाश पाण्डेय द्वारा किया गया, जबकि अध्यक्षता तेजस्वी किसान मार्ट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमान हिमांशु चतुर्वेदी जी ने की।
मुख्य वक्ताओं में राष्ट्रीय कृषि बाजार के उत्तर प्रदेश संयोजक श्री आयुष अग्निहोत्री और छत्तीसगढ़ संयोजक श्री मुरारी प्रसाद साहू शामिल रहे।
--- प्रशिक्षण का प्रमुख बिंदु:
ई-नाम पोर्टल की स्थापना व उद्देश्य: भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016 में स्थापित ई-नाम पोर्टल कृषि उत्पादों की पारदर्शी एवं डिजिटल खरीद-फरोख्त हेतु एक क्रांतिकारी पहल है।
एफपीओ की भूमिका: एफपीओ अब अपने किसानों के उत्पाद को सीधे गोदाम से ई-नाम पोर्टल के माध्यम से बेच सकेंगे।
मार्केट लिंकेज: ऑनलाइन मंडियों से जुड़कर किसान अब बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकेंगे।
तकनीकी जागरूकता: प्रशिक्षण में एफपीओ प्रतिनिधियों ने पोर्टल संचालन से संबंधित तकनीकी सवाल भी पूछे जिनका समाधान अधिकारियों द्वारा किया गया।
--- विस्तृत सहभागिता:
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, आगरा, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, सहारनपुर, प्रयागराज, कुशीनगर, मैनपुरी, बरेली सहित 30 से अधिक जनपदों के FPOs ने सक्रिय भागीदारी की।
बिहार से गया, मुजफ्फरपुर, सुपौल, बेगूसराय सहित कई जिलों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
झारखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के FPOs ने भी भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की।
--- अधिकारियों का योगदान अनुकरणीय:
विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि छुट्टी के दिन भी ई-नाम के अधिकारी एवं संयोजकों ने प्रशिक्षण में भाग लेकर किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाया।
ई. प्रकाश पाण्डेय ने कहा:
"छुट्टी के दिन अधिकारियों द्वारा किसानों के लिए समय निकालना अपने आप में एक मिसाल है, जिससे निश्चित ही एफपीओ को मजबूती और किसानों को नया मार्ग मिलेगा।"
--- समापन:
तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा आयोजित यह वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यशाला न केवल FPOs को ई-नाम से जोड़ने की दिशा में एक सशक्त पहल रही, बल्कि इससे डिजिटल कृषि मंडी को गांव-गांव तक पहुंचाने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ।
रिपोर्ट - पंकज कुमार गुप्ता
जिला - जालौन उरई
राज्य - उत्तर प्रदेश
मोबाईल नंबर - 6386458058