उदयपुर के प्रसिद्ध पौराणिक ऐतिहासिक
कमलनाथ धाम झाड़ोल मे श्रावण मास बना श्रद्धा का आधार. रोज भक्तो को मिल रहा हे दर्शन आरती का आनंद.
उदयपुर के झाड़ोल विधानसभाके आवरगढ़ पर्वत स्थित अति प्राचीन पौराणिक रावण कि तपस्या स्थली कमलनाथ महादेव मंदिर मे पवित्र श्रावण माह मे दूर दराज से शिव भक्तो का दर्शन अर्चना पूजा हेतु आवागमन हो रहा है. भक्त आरती पूजा का भरपूर आनंद प्रकृति की गोद मे ले रहे हे.