logo

*अमरोहा पुलिस को मिली बडी सफलता* वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का खुलासा

*थाना मण्डी धनौरा पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का खुलासा, 03 शातिर अभियुक्त/वाहन चोर गिरफ्तार, वाहन चोरी की विभिन्न घटनाओं का अनावरण कर दिल्ली, बिजनौर, अमरोहा आदि विभिन्न स्थानों से चोरी की हुई 16 मोटर साईकिल (अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपयें) बरामद* ।

पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद अमरोहा में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया के नेतृत्व एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी धनौरा श्रीमती अंजली कटारिया के निकट पर्यवेक्षण में थाना मण्डी धनौरा पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का खुलासा कर 03 शातिर अभियुक्त/वाहन चोर गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से दिल्ली, बिजनौर, अमरोहा आदि विभिन्न स्थानों से चोरी की हुई 16 मोटर साईकिल (अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपयें) बरामद हुई ।
*संक्षिप्त विवरण*:-
अवगत कराना है कि थाना मंडी धनौरा पुलिस द्वारा कल दिनांक 20/21.07.2025 की रात्रि चैकिंग के दौरान नहर किनारे स्थित ग्राम गादीखेडा की मढैय्या के शमशान घाट के अन्दर से 03 अभियुक्त 1. रोहित पुत्र ब्रह्म सिंह 2. प्रिंस पुत्र सूरज सिंह व 3. अंकुल पुत्र राजपाल सिंह निवासीगण ग्राम मोहनपुर थाना बछरायूं जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया जिनका एक अन्य साथी अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये हुए 16 वाहन (मोटर साईकिल) बरामद हुई ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर अपराधी है जोकि आर्थिक लाभ हेतु अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिल्ली, बिजनौर, अमरोहा आदि जगहों से दो पहिया वाहन मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है तथा चोरी की हुई मोटरसाईकिलों को ग्राहको को धोखा देकर अच्छे दामो में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते है* ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण* :-
1. रोहित पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी ग्राम मोहनपुर थाना बछरायूं जनपद अमरोहा ।
2. प्रिंस पुत्र सूरज सिंह निवासी ग्राम मोहनपुर थाना बछरायूं जनपद अमरोहा ।
3. अंकुल पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम मोहनपुर थाना बछरायूं जनपद अमरोहा ।

*फरार अभियुक्त*:-
1. ऋषिपाल पुत्र नन्हे निवासी ग्राम मोहनपुर थाना बछरायूं जनपद अमरोहा ।

*पूछताछ विवरण*:-
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के नई उम्र के वाहन चोर अपराधी है जोकि कस्बा धनौरा, बछरायूं, गजरौला, अमरोहा, बिजनौर व दिल्ली आदि क्षेत्रों से अलग अलग स्थानों से मो0सा0 चोरी करके नम्बर प्लेट खोलकर रास्ते में फैक देते है और मो0सा0 को इस सूनसान जगह में छिपा देते थे क्योकि यह शमशान घाट नया बना है, यहां पर अभी तक कोई मुर्दा जलाया नही गया है, इसलिये यहां पर कोई व्यक्ति आता जाता नही है । 1. जली हुई मो0सा0 अभियुक्तगण द्वारा करीब 01 माह पूर्व ग्राम कमालपुर काजी थाना बछरायूं में लगने वाले उर्ष के मेले से चोरी की थी पैट्रोल लीक होने के कारण इसमें आग लग गयी थी जिससे पहिये आदि सब जल गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना बछरायूं पर मु0अ0सं0 216/25 धारा 303(2) बनाम अज्ञात पंजीकृत है । 2. बरामद मो0सा0 स्पलेंर प्लस रजि0नं0 UP23AP7443 के सम्बन्ध में थाना मंडी धनौरा पर मु0अ0सं0 315/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात एवं 3. बरामदा मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस रजि0नं0 UP23AF7139 के सम्बन्ध में थाना मंडी धनौरा पर मु0अ0सं0 316/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत तथा 4. बरामद मो0सा0 टी0वी0एस अपाचे रजि0नं0 UP21CL7787 के सम्बन्ध में थाना मंडी धनौरा पर मु0अ0सं0 317/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत है । 5. बरामद हुई मो0सा0 एच0एफ0 डिलेक्स रजि0नं0 UP16DL3225 के सम्बन्ध में थाना गजरौला पर मु0अ0सं0 370/25 धारा 303(2) बनाम अज्ञात तथा 6. बरामद हुई मो0सा0 स्प्लेंडर रंग काला लाल (नम्बर प्लेट नही) रजि0न0 UP23AF 8650 के सम्बन्ध में थाना अमरोहा नगर पर मु0अ0सं0 110/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा थाना मंडी धनौरा क्षेत्र से 03 मोटर साईकिल, थाना अमरोहा नगर क्षेत्र से 01 मोटर साईकिल, थाना बछरायूं क्षेत्र से 01 मोटर साईकिल व थाना गजरौला क्षेत्र से 01 मोटर साईकिल चोरी करने की घटना का इकबाल किया है*

*बरामदगी*:- *चोरी किये हुए 16 वाहन (मो0सा0) (अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपयें)*
1. मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस रंग काला रजि0नं0 DL3SBW2094 चै0न0 MBLHA10EZA9G06099 इं0न0 HA10EFA9G11091
2. मो0सा0 स्प्लेंडर प्रो0 रंग काला रजि0नं0 DL3SCS0192 चै0न0 MBLHA10ASD9F06395 इं0न0 HA10ELD9F07974
3. मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस रंग सिल्वर काला रजि0नं0 UP23B1091 चै0न0 04C16CO7221 इं0न0 04C15M20007
4. मो0सा0 प्लेटिना रंग लाल काला रजि0नं0 UP23H1316 चै0न0 MD2DDDZZSWF48255 इं0न0 DUMBSE45787 है
5. मो0सा0 एच0एफ0 डिलक्स रंग हरा रजि0नं0 UP14CD6954 चै0न0 MBLHA11AFD9M00982 इं0न0 HA11EFD9M32430
6. मो0सा0 स्पलेंडर प्लस रंग काला रजि0नं0 UP23AP7443 चै0न0 MBLHAW224RHD63338 इं0न0 HA11E7RHD61806 है
7. मो0सा0 सीटी 100 रंग काला लाला रजि0नं0 HR10AD2581 चै0न0 MD2B37AY2HRE78356 इं0न0 PFYRHE66264
8. मो0सा0 पेशन प्रो0 रंग काला रजि0नं0 UP20AF3187 चै0न0 MBLHA10AWDHD39929 इं0न0 HA10ENDH64559
9. मो0सा0 बजाज बोक्सर रंग काला रजि0नं0 UP14Q0910 चै0न0 DFFBHK66937 इं0न0 DFMBHK75199
10. मो0सा0 स्प्लेंडर रंग काला रजि0नं0 UP23AH3301 चै0न0 अंकित नही इं0न0 HA11EVNHC84026 अंकित
11. मो0सा0 स्प्लेंडर रंग काला रजि0नं0 HR02AF4548 चै0न0 अंकित नही इं0न0 HA10EJC9E83418
12. मो0सा0 टी0वी0एस0 अपाचे रंग नीला रजि0नं0 UP21CL7787, चै0न0 MD634AE84M2C13478 इं0न0 AE8CM2112774
13. मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस रजि0नं0 UP23AF7139 चै0न0 MBLHAW120MHC50366 इं0न0 HA11EDMHC55218
14. मो0सा0 स्प्लेंडर रंग काला जो जली हुई अवस्था में है पर नम्बर प्लेट नही लगी है ना ही दोनो पहिये मौजूद है केवल बाडी है चै0न0 MBLHA10ASDHB09 इं0न0 HA10ELDHBB141
15. मो0सा0 एच0एफ0 डिलक्स रंग काला नीला रजि0नं0 UP16DL3225 चै0न0 MBLHAC043N9J57187 इं0न0 HA11ERN9J13962
16. मो0सा0 स्प्लेंडर रंग काला लाल (नम्बर प्लेट नही) रजि0न0 UP23AF 8650 चै0न0 MBLHKW114MHB19349 इं0न0 HA11EVMHBB1156

*आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त प्रिंस*:-
1. मु0अ0सं0 805/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना गजरौला जनपद अमरोहा ।
2. मु0अ0सं0 468/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना नूरपुर जनपद बिजनौर ।
3. मु0अ0स0 469/2024 धारा 3(5)/303(2)/317(2)/317(5) बीएनएस थाना नूरपुर जनपद बिजनौर ।
4. मु0अ0स0 539/2024 धारा 379/411 भादवि थाना चाँदपुर जनपद बिजनौर ।
5. मु0अ0सं0 315/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना मण्डी धनौरा जनपद अमरोहा ।
6. मु0अ0सं0 316/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना मण्डी धनौरा जनपद अमरोहा ।
7. मु0अ0सं0 317/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना मण्डी धनौरा जनपद अमरोहा ।
8. मु0अ0सं0 370/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना गजरौला जनपद अमरोहा ।
9. मु0अ0सं0 216/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना बछरायूं जनपद अमरोहा ।
10. मु0अ0सं0 110/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा ।
*आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त अंकुल*:-
1. मु0अ0सं0 614/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना चाँदपुर जनपद अमरोहा ।
2. मु0अ0सं0 315/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना मण्डी धनौरा जनपद अमरोहा ।
3. मु0अ0सं0 316/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना मण्डी धनौरा जनपद अमरोहा ।
4. मु0अ0सं0 317/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना मण्डी धनौरा जनपद अमरोहा ।
5. मु0अ0सं0 370/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना गजरौला जनपद अमरोहा ।
6. मु0अ0सं0 216/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना बछरायूं जनपद अमरोहा ।
7. मु0अ0सं0 110/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा ।
*आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त रोहित*:-
1. मु0अ0सं0 614/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना चाँदपुर जनपद अमरोहा ।
2. मु0अ0सं0 315/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना मण्डी धनौरा जनपद अमरोहा ।
3. मु0अ0सं0 316/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना मण्डी धनौरा जनपद अमरोहा ।
4. मु0अ0सं0 317/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना मण्डी धनौरा जनपद अमरोहा ।
5. मु0अ0सं0 370/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना गजरौला जनपद अमरोहा ।
6. मु0अ0सं0 216/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना बछरायूं जनपद अमरोहा ।
7. मु0अ0सं0 110/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा ।

*वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का खुलासा कर 03 शातिर अभियुक्त/वाहन चोर की गिरफ्तारी एवं वाहन चोरी की विभिन्न घटनाओं का अनावरण कर दिल्ली, बिजनौर, अमरोहा आदि विभिन्न स्थानों से चोरी की हुई 16 मोटर साईकिल (अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपयें) बरामदगी करने वाली थाना मण्डी धनौरा पुलिस टीम को 25000/- रुपये नकद पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया* ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*:-
1. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा ।
2. उ0नि0 उ0नि0 अमित कुमार थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा ।
3. उ0नि0 श्री रवि कुमार थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा ।
4. हे0का0 223 संजय कुमार थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा ।
5. हे0का0 406 मान सिंह थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा ।
6. हे0का0 308 विनित कुमार थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा ।
7. का0 1312 राहुल कुमार थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा ।
8. का0 931 रजत कुमार थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा ।
9. का0 1316 सुमित कुमार थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा ।
10. का0 265 अंकुश कुमार थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा ।
11. का0 1124 विकास कुमार थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा ।

31
1789 views