मेरठ- बड़ौत मार्ग पर कांवड़ियों की सुरक्षा में लापरवाहीः कैथवाड़ी चौराहे पर बैरिकेड्स तो हैं, लेकिन पुलिसकर्मी गायब,
मेरठ-बड़ौत मार्ग स्थित कैथवाड़ी चौराहे पर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर खामियां सामने आई हैं। चौराहे पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, लेकिन कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं है। नगर पंचायत करनावल और नारागपुर गांव से कांवड़िए पुरा महादेव मार्ग की ओर जा रहे हैं। इस दौरान बाइक सवार तेजगति से वाहन चला रहे हैं और स्टंटबाजी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है कि सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।इस मामले में जब रोहटा थाना क्षेत्र के किनोनी चौकी इंचार्ज कमल त्रिवेदी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि जब कोई अधिकारी चेकिंग के लिए आएगा, तभी पुलिसकर्मी वहां मिलेंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिसकर्मी आस-पास कहीं बैठे हुए हैं।