logo

7 नवंबर को कौशाम्बी जनपद सहित देश भर में आयोजित होगी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा

कौशाम्बी: अखिल विश्व गायत्री परिवार के माध्यम से कौशाम्बी जनपद में 7 नवंबर को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा को लेकर आयोजन समिति की बैठक भरवारी नगर स्थित गायत्री चेतना केंद्र में 20 जुलाई दिन रविवार को आयोजित हुई जिनमें शांतिकुंज के प्रतिनिधि और जोनल प्रभारी श्री राधेश्याम त्रिपाठी ने परीक्षा आयोजित कराए जाने को लेकर योजना से परिचय कराया।

जनपद समन्वयक राम सनेही श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली एक प्रतिष्ठित परीक्षा है, जो छात्र-छात्राओं में भारतीय संस्कृति, नैतिकता और मानवीय मूल्यों के बारे में ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेश जायसवाल, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, अजय केसरवानी, राम चन्द्र, अभिषेक जायसवाल, अजीत कुशवाहा, सौरभ वर्मा, बृजेश द्विवेदी, पीयूष कुशवाहा, संतोष सिंह, दिलीप दिवाकर, शुभम, संध्या कुशवाहा, नीरज देवी, सीता केसरवानी, सलोनी, पिंकी देवी आदि लोग मौजूद रहें।

1
57 views