logo

*छिपादोहर* छिपादोहर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर 3 बजे कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रू

*छिपादोहर*

छिपादोहर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर 3 बजे कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना छिपादोहर-बेतला मार्ग पर लाभर मंदिर के पास जिलेबिया मोड़ के पास हुई। बाइक सवार सभी लोग अपने रिश्तेदार के घर छिपादोहर के जुरुहार से सरजू (पुरानी डबरी) जा रहे थे।

घायलों में लालेश्वर उरांव उम्र 32 वर्ष, पिता रामू उरांव, जयंती कुमारी उम्र 12 वर्ष, पिता सुनेश्वर उरांव और पनप्तीया देवी उम्र 40 वर्ष, पति सुनेश्वर उरांव शामिल हैं। तीनों पुरानी डबरी खैरही टोला, पंचायत चोरहा, थाना सरजू टीओपी, जिला लातेहार के रहने वाले हैं।

हादसे में लालेश्वर उरांव और जयंती कुमारी के पैर में गंभीर चोटें आई हैं। टक्कर मारुति सुजुकी बरेजा (कार नंबर JH01GD9631) और बाइक (JH19F2117) के बीच हुई। राहगीरों ने छिपादोहर थाना को सूचना दी। थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एएसआई राजेश कुमार और आनंत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।

घायलों को एंबुलेंस से बरवाडीह अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। जांच जारी है।

9
632 views