logo

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांवरियों पर की पुष्प वर्षा

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांवरियों पर की पुष्प वर्षा

गोला गोकर्णनाथ खीरी – राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया के नेतृत्व में सावन माह के चलते द्वितीय सोमवार को छोटी काशी में स्थित पौराणिक शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ जी का जलाभिषेक करने आए लाखों शिव भक्त कावरियो पर पुष्प वर्षा कर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया। पुष्प वर्षा का आयोजन अशोका ट्यूबवेल्स के पास मोहम्मदी रोड पर संगठन द्वारा बनाए गए सहायता केंद्र पर किया गया। जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया ने बताया कि पवित्र सावन माह में प्रदेश के कई जिलों से शिव भक्त पवित्र गंगा जल व कावड़ लेकर अपने अपने आस्था व शिव भक्ति के साथ एक सन्यासी का रूप धारण कर निकलते हैं और लंबी पदयात्रा कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते जिनका स्वागत करना सिर्फ संगठनों का ही नहीं बल्कि हर हिंदू का परम कर्तव्य है। इसी दौरान दर्द से प्रताड़ित एक बुजुर्ग महिला सहायता केंद्र पर पहुंची जो की जनपद शाहजहांपुर की निवासनी थीं। जिनका संगठन द्वारा उपचार कराया गया। उपचार के बाद उन्हें उनके जनपद शाहजहांपुर जाने वाली बस पर बैठाकर बस ड्राइवर द्वारा बुजुर्ग महिला को उनके स्थाई पते पर छोड़ने के लिए कहा गया। पुष्प वर्षा के समय जिला उपाध्यक्ष अनुज वर्मा,जिला महामंत्री प्रदीप जायसवाल,जिला संयोजक AHP अशोक जायसवाल,विधानसभा अध्यक्ष आकाश बजरंगी,नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,अंशुल जायसवाल,राहुल शर्मा,प्रेमचंद राठौर,विकास कनौजिया,मुन्नालाल वर्मा आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहें।

9
649 views