logo

महाराष्ट्र के शिरूर तहसील मे बस चालक और वाहक को मारपीट...!

शिरूर -कल महाराष्ट्र के शिरूर बस स्टॅन्ड पर इक फॅमिली के कई लोगो ने निजी कारनो से बस के चालक और वाहक को बस स्टॅन्ड मे आकर लाथ और घुसे लगाकार पिटने का मामला सामने आया.

विशेषतः वहा पर खडे उनके कर्मचारी, अधिकारी ने भी बीच मे पडने कि कोशिश नहीं कि क्यू कि जो लोग मार रहे थे ओ बीच मे आये लोगो को गालिया दे कर धमका रहे थे. इसलिये किसी ने बीच मे आने कि हिम्मत नहीं कि और ऊन लोगो ने बस चालक और वाहक को मारकर उसे घसिटते हुये खुद अपनी गाडी पे बिठा के पोलीस स्टेशन ले गये.

इस पुरे मामले मे.. महाराष्ट्र के परिवहन कर्मचारी जो पिछले कई सालो से सुरक्षा कि मांग कर रहे हैं उसके बारे मे महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक जी क्या फैसला करेंगे ये तो अभि पता नहीं परंतु जो कर्मचारी अपनी परिवार से दूर रहकर काम कर रहे हैं उनको उनकी सुरक्षा का इंतेजाम अगर सरकार नहीं करती तो उनमे सुरक्षा कि कमी महसूस होकर.. परेशानी का सामना करना पड सकता हैं.

प्रतिनिधी-राजू जाधव (सातारा)
📞7666702401
Youtube@Reporter_Rajs
Instagram@reporter_rajs
Facebook@reporter.rajsjadhav007




0
24 views