रफ्तार का कहर: कंटनेर ने कुचला चालक...ट्रैक्टर के बीच में से हो गए दो टुकड़े, हादसा देख कांप गए लोग
नशे में धुत कंटेनर चालक की करतूत ने सभी को हैरान कर दिया। कंटनेर की टक्कर से ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे के गाडर लेकर फिरोजाबाद जा रहे ट्रैक्टर में पीछे से आए कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजन एवं पुलिस आ गई। पुलिस ने कंटेनर एवं उसके चालक को पकड़ लिया। आरोपी चालक शराब के नशे में धुत था।
शहर के गांव जसलई निवासी जगमोहन (35) के पास चार ट्रैक्टर है। वह ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार शाम साढ़े चार बजे करीब वह शिकोहाबाद से रेलवे के सीमेंटेड गाडर ट्रैक्टर में लेकर फिरोजाबाद की ओर जा रहा था। जब वह पांच बजे करीब नेशनल हाईवे स्थित बालाजी मंदिर से कुछ आगे निकला। तभी अचानक पीछे से आए एक कंटेनर चालक जोकि शराब के नशे में धुत था, ने लापरवाही से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया।