logo

बुधिया एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड ने टाटा ऐस प्रो की लौंन्चिंग की, सबसे किफायती मिनी ट्रक की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू

रांची : भारतीय बाजार में कमर्शियल वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहन ऑफर किए जाते हैं। इसी क्रम में बुधिया एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड बूटी मोड़ ने टाटा ऐस प्रो को बाजार में लॉन्च किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. टाटा मोटर्स की ओर से मिनी ट्रक सेगमेंट में टाटा ऐस प्रो को लॉन्च किया गया है। इस मिनी ट्रक को सबसे किफायती मिनी ट्रक बताया जा रहा है। इस मौके पर बोलते हुए बुधिया एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ पर प्रवीर प्रकाश ने कहा कि टाटा ऐस प्रो की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसे पेट्रोल, सीएनजी और ईवी तीनों तकनीक में ऑफर किया गया है। जिससे लोगों को अपनी जरुरत के मुताबिक विकल्प चुनने में सहायता मिलती है। इसमें 6.5 फीट का डेक दिया गया है जिसपर 750 किलोग्राम तक का सामान रखा जा सकता है। इसके साथ ही यह फैक्ट्री फिटेड लोड बॉडी विकल्पों के साथ ऑफर किया गया. इसमें 694 सीसी की क्षमता का इंजन दिया गया है। जिससे इसे 30 बीएचपी की पावर और 55 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं इलेक्ट्रिक वर्जन से 38 बीएचपी की पावर और 104 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। सिंगल चार्ज में इसे 155 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। सीएनजी विकल्प में पांच लीटर का अतिरिक्त पेट्रोल टैंक दिया गया है और सीएनजी इंजन के साथ यह 26 बीएचपी की पावर और 51 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। बुधिया एजेंसीज के मनोज कुमार दुबे ने कहा ने क टाटा ऐस के लॉन्च ने भारत की कार्गो मोबिलिटी में क्रांति ला दी है। बिल्कुल नए टाटा ऐस प्रो के साथ हम सपने देखने वालों की नई पीढ़ी के लिए नए उद्देश्य के साथ इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। इस मौक़े पर बुधिया एजेंसी के सीईओ प्रवीर प्रकाश,नितीन टाटा मोटर्स, सूरज, महेंद्र, वरुण और मोहसिन मौजूद थे.

1
0 views