logo

20 जुलाई 2025 करीब 1:00 से 2:00 के बीच रात रात चोरी होने का मामला देवासी पंचायत कटोरिया थाना देवासी गांव में हुआ जो 21 जुलाई 2025 को प्राथमिक दर्ज कराया गया जिसमें प्राथमिक दर्ज करने के बाद कोई एक्शन नहीं लिया गया

देवासी पंचायत के रहने वाले गोपाल प्रसाद यादव पिता महेश यादव के घर में करीब रात 1:30 बजे से 2:30 बजे के बीच चोरी हुआ जिसमें प्राथमिक दर्ज भी किया गया थाना से वापस चलाया लेकिन कोई सुनवा ही नहीं हुआ अभी तक इसका जिम्मेदारी थाना प्रभारी थाना अध्यक्ष होगा

8
70 views