logo

चित्रकूट बाढ़ की वजह से पेड़ में फंसे व्यक्ति को बचाव दल द्वारा बचाया गया



पहाड़ी थाना अंतर्गत ग्राम जरिहा में बाढ़ की वजह से अपनी जान बचाने को घंटों पेड़ में फंसे व्यक्ति को काफी जद्दोजहद के बाद देर रात बचाव दल द्वारा बचाया गया । पीएसी की 42 वीं वाहिनी नैनी प्रयागराज के जवानों द्वारा उक्त व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया । इस बचाव दल में SI परमात्मा यादव ,HC सुनील कुमार सिंह, C रंजीत, C संतोष , C संदीप , C दीपक , C लवकुश मौजूद रहे । मौके पर सदर तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी और पहाड़ी थानाप्रभारी पंकज तिवारी मौजूद रहे

6
222 views