logo

पन्ना पुलिस द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत विद्यालयों में ड्राइंग, पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का किया जा रहा आयोजन।


मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित "नशे से दूरी है जरूरी" जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत थाना अजयगढ़ द्वारा स्थानीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
इन प्रतियोगिताओं में ड्राइंग, पेंटिंग तथा स्लोगन लेखन के माध्यम से बच्चों को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों में नशे के दुष्परिणामों की समझ विकसित करना है, बल्कि उनके माध्यम से समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाना भी है।
छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति से चित्रों, नारों और रंगों के माध्यम से यह दर्शाया कि नशा कैसे व्यक्ति, परिवार और समाज को प्रभावित करता है।
"नशा जीवन को निगलता है", "नशा छोड़ो – जीवन जोड़ो", जैसे प्रभावशाली स्लोगनों के माध्यम से बच्चों ने नशामुक्त समाज की कल्पना को जीवंत किया।
#नशे_से_दूरी_है_जरूरी #SayNoToDrugs #NashamuktMP #MANAS #mppolice
Home Department of Madhya Pradesh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police

30
4161 views