logo

*संडीला: साढ़े तीन माह बाद वृद्धा की मौत का खुलासा,* *बेटी और प्रेमी ने मिलकर की थी हत्या,* *संडीला कोतवाली क्षेत्

👉 *संडीला: साढ़े तीन माह बाद वृद्धा की मौत का खुलासा,*
*बेटी और प्रेमी ने मिलकर की थी हत्या,*
👉 *संडीला कोतवाली क्षेत्र के मीतों गांव में वृद्धा की संदिग्ध मौत के मामले का संडीला पुलिस ने साढ़े तीन माह बाद खुलासा किया है,*
👉 *जांच में सामने आया कि मृतका की बेटी नीरज ने अपने प्रेमी शराफत निवासी सोम के साथ मिलकर मां की हत्या की थी,*
👉 *वृद्धा घर में युवक के आने का विरोध करती थी,*
👉 *जिससे नाराज होकर सिर पर लाठी से वार कर हत्या की गई,*
👉 *शव गांव के बाहर खेत में मिला था,*
👉 *मृतका की दूसरी बेटी ने एफआईआर दर्ज कराई थी,*
👉 *पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।*


*न्यूज रिपोर्ट मीडिया मंडल अध्यक्ष*
👉 *शिवम कुमार अस्थाना*
*ऑल इंडिया न्यूज*
*उत्तर प्रदेश*

12
626 views