logo

दौरा पड़ने से गिरे कांवड़िए की पुलिस ने बचाई जान, 1 मिनट में पहुंची मदद

बरेली। आंवला-भमोरा मार्ग पर सोमवार को बदायूं से लौट रहे कांवड़िए लाखन लाल को अचानक दौरा पड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़े।

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी आंवला, स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस सेवा महज एक मिनट में मौके पर पहुंच गई। तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।

बरेली पुलिस की इस मानवीय संवेदना और तत्परता की स्थानीय लोगों और कांवड़ियों ने सराहना की।

यात्रा मार्ग पर 14 एम्बुलेंस तैनात हैं और पुलिस ने रियल टाइम सूचना के लिए एम्बुलेंस चालकों और पुलिसकर्मियों का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है, जिससे औसतन 40-45 सेकंड में सहायता पहुंच रही है।


47
918 views