logo

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के 10 वें स्थापना दिवस व दूसरे राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित किया भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद सांसद नगीना

पटना (बिहार)। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के 10 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पटना के बापू सभागार में दूसरा राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हुआ जिसमें भाई चंद्रशेखर आजाद सांसद नगीना भीम आर्मी चीफ ने उपस्थित सभी भारतवर्ष के हर कोने-कोने से आए हुए भीम आर्मी आज समाज पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं व भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन भीम आर्मी, युवा मोर्चा आजाद समाज पार्टी,आजाद समाज पार्टी मुस्लिम मोर्चा,आजाद समाज पार्टी भाईचारा कमेटी,आदि को संबोधित करते हुए भारतवर्ष की भूमि पर स्मसत जन समूह को आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी का सहयोग देने के कारवाँ को आगे बढ़ाने की अपील की व सर्व समाज को मिलके एक साथ रहने का आह्वान किया। व भारत देश की एकता और अखंड को बनाए रखने के लिए संपूर्ण भारतवर्ष के लोगों को एकजुट होकर सही तरीके तरिके व समता मुलक समाज के साथ जागरूक व राजनीति के विरोधियों व नेताओं के लिए इस सिस्टम से बाहर निकालने की अपील की।

6
595 views