सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने कांवरियों के लिए लगाया चिकित्सा शिविर
मेरठ - आशुतोष भगवान का जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़ियों के लिए सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कंकरखेड़ा बाईपास पर कैलाशी अस्पताल के समीप चिकित्सकीय सेवा कैंप लगाया गया, कैंप मे शिवभक्तों को अपने घावों पर पट्टी, दर्द संबधी उपचार और समस्त प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। अध्यक्ष कल्पना पांडेय का कहना है कि पूरी संस्था भोलेभक्तों की प्राथमिक उपचार की उत्तम सेवा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन का कहना है कि आज महादेव की कृपा से ही हम सभी भक्तों की सेवा करने का सौभाग्य मिला। शिविर मे अध्यक्ष कल्पना पांडेय, उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन, सचिव अशोक शर्मा, कवि अत्री, राज अत्री, अर्जित सिंह, रिद्धिमा, प्रीति शर्मा, रितिक, संस्कार का अतुलनीय सहयोग रहा ।