logo

जिलाधिकारी ने तहसील शाहबाद के विभिन्न मार्गों एवं स्थलों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश।

रामपुर। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने सावन के तीसरे सोमवार में कांवड़ियों के बाधा रहित आवागमन को लेकर तहसील शाहाबाद को जाने वाले मार्ग का पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र एवं अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण पाया गया जिसे हटाने के लिए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी शाहबाद एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने पटवाई मार्ग पर खाली कराई गई ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से लगाई गई सब्जी फड़ एवं अन्य खोखा को हटाने के लिए भी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया और कहा कि इस भूमि पर प्लांटर लगाये जायें।
जिलाधिकारी ने शाहाबाद नगर के मुख्य प्रवेश द्वार पर किये गये अवैध रूप से अतिक्रमण को तत्काल हटाने एवं सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को दिये और कहा कि मार्ग के चारों ओर रिक्त शासकीय भूमि पर वृहद वृक्षारोपण कराया जाए।
इस दौरान उन्होंने लकी बाग स्थित प्राचीन शिव मंदिर का निरीक्षण कर कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु ड्यूटी पर लगाए गए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए और मंदिर में जलाभिषेक किया।
जिलाधिकारी ने शाहबाद में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के पास रिक्त पड़ी शासकीय भूमि पर राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय के निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण कर एसडीएम शाहबाद को भूमि का सीमांकन कराने एवं जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को डीपीआर तैयार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने स्थानीय निवासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने हेतु नगर पंचायत शाहबाद क्षेत्र में ओवरहेड टैंक के निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने ताजबहेटा ग्राम में प्रगति मॉल के निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया और उप जिलाधिकारी को भूमि का सीमांकन कराने व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने बड़ागांव और राणा शुगर मिल के पास स्थित शासकीय भूमि पर पुलिस चौकी की स्थापना हेतु प्रस्तावित भूमि का भी निरीक्षण किया।

0
0 views