logo

भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित

रामपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत गन्ना समिति रामपुर के प्रांगण में जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई ।जिसका संचालन ब्लॉक अध्यक्ष चमरोआ अमृतपाल सिंह भिंडर ने किया।
जी स पर संगठन के पदाधिकारी ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की पंचायत को संबोधित करते हुए जिला महासचिव श्री होरीलाल जी ने बिजली का मुद्दा जोर-शोर् से उठाया किसानो को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की जनपद रामपुर मे बिजली बिभाग की कार्येशेली का किसानो पर बुरा असर पड़ रहा है।किसानो को फसल की सिचाई हेतु पर्याप्त ब शेडूल के हिसाब से बिजली नही मिल रही है।
युवा जिला अध्यक्ष श्री रंजीत यादव ने पंचायत को सम्बोधित करते हुए तहसील शाहबाद मे हो रहे बिजली बिभाग की जमीन पर भू माफियाओ से सांठ गांठ कर भूमाफियाओं द्वारा कब्ज़ा करने का षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया।कार्यालय प्रभारी श्री होम सिंह यादव ने आवारा पशुओं से हो रहे नुकसान से अवगत कराया तथा उन्हे गौशाला भेजनें की मांग की ।वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नाज़िम सिद्दीकी ने नेहरो की सफाई का मुद्दा उठाया। नेहरो की अभी तक सफाई नहीं हो पायी है तथा टेल तक पानी नही पहुचा है।
सभा मे नवनियुक्त मंडल के पदाधिकारियो को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।नये मंडल महासचिव ठाकुर अजीत सिंह,मंडल उपाध्यक्ष मीनू यादव,मंडल संगठन मंत्री गुरजीत सिंह,मंडल सचिव गुरदीप सिंह,मंडल प्रचार मंत्री मोः रफीक,
उपस्तिथ रहे, नईम प्रधान ,अय्यूब अंसारी,प्यारा सिंह,गुरचारण सिंह,मुराद अली खान,शाकिर अली,जावेद अली,सलामत जान,निरपजीत सिंह जिला संगठन मंत्री,सर्वजोत सिंह युवा ब्लाक अध्यक्ष ,सतनाम सिंह,दलजीत सिंह,सूच्छा सिंह,नासिर घोसी, साबिर अली जिला सचिव,मज़हर खान लाला ,वारिश अली,इंतज़ार अली, जिला प्रमुख प्रबक्ता वीरेंद्र सिंह यादव आदि उपस्तिथ रहे।पंचायत की अध्यक्षता लईक प्रधान ने की।

13
899 views