logo

DM gave instructions to issue show-cause notice and stop salary to careless junior engineer


*लापरवाह अवर अभियन्ता को शो-कॉज नोटिस एवं वेतन रोकने के डीएम ने दिए निर्देश*


*ग्रामीण क्षेत्र में 18 घण्टे हो विद्युत आपूर्ति : जिलाधिकारी*


*विद्युत विभाग के कार्याें की डीएम ने की समीक्षा*

--------------------

बाराबंकी, 21 जुलाई। सोमवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने लोकसभागार कलेक्ट्रेट बाराबंकी में विद्युत विभाग बाराबंकी के कार्याें एवं जिले में सुचारु विद्युत आपूर्ति पर समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा रामसनेहीघाट खण्ड को निर्धारित रोस्टर अनुरूप विद्युत आपूर्ति कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस समय आंधी-पानी का मौसम चल रहा है, मौसम भी गर्म है, लोगों को अपेक्षाकृत अधिक विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता है। अतः किसी भी अपरिहार्य ब्रेकडाउन को तुरन्त अटेण्ड किया जाये। क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को तुरन्त बदला जाये। सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया कि सभी लोग जनता से संवाद बनाये रखें एवं उपकेन्द्रों पर फोन अवश्य अटेण्ड किया जाये। फतेहपुर खण्ड के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर 04 दिन बाद बदले जाने एवं दूसरे प्रकरण में ग्राम पडरियाडीह में 25 के0वी0ए0 का परिवर्तक न बदले जाने एवं तीसरे प्रकरण में लखनऊ-कुर्सी-महमूदाबाद हाईवे पर टिकैतगंज में भारत पेट्रोल पम्प के पास विद्युत विभाग की लापरवाही जैसी समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों में एक ही अवर अभियन्ता की लापरवाही प्रदर्शित होने पर अधिशासी अभियन्ता फतेहपुर को सम्बन्धित अवर अभियन्ता(जेई) को शो-कॉज नोटिश एवं वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा जनपद की अन्य विभागों की निर्माणाधीन परियोजनाओं में भी विद्युत विभाग से यदि कोई कार्य अपेक्षित है तो उन्हें समयबद्ध पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि महत्वाकांक्षी योजनाओं को ससमय पूर्ण कर जनोपयोगी बनाया जा सके, जिसमें विद्युत विभाग में जल निगम (ग्रामीण) के 10 अदद परियोजनाओं पर विद्युत विभाग को अतिशीघ्र प्रारम्भ कर पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में बारिस के साथ-साथ गर्मी भी पड़ रही है, जिससे जन-जीवन त्रस्त है। ऐसे में सुचारु विद्युत आपूर्ति बनाये रखना अति आवश्यक है। अतः विद्युत विभाग के सभी लोग इस समय युद्ध स्तर पर कार्य करें एवं सभी की फोन काल्स अटेण्ड हों एवं आने वाली विद्युत समस्याओं को तुरन्त दूर कराकर ग्रामीण क्षेत्र में 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, अधीक्षण अभियन्ता इ0 राजबाला, अधिशासी अभियन्ता विद्युत बाराबंकी इ घनश्याम त्रिपाठी, इ बिमलेश अधि0 अभि0 रामसनेहीघाट, इ0 खालिद सिददीकी अधि0 अभि0 रामनगर, इ0 अनुज गुप्ता अधि0 अभि0 हैदरगढ़, इ0 नीरज सिंह गर्ग अधि0अभि0 फतेहपुर, इ0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह अधि0 अभि0 परीक्षण, इ0 अमितेश्वर गोस्वामी सहा0अभि0 भण्डार, इ0 राजेश कुमार सहा0 अभि0 कार्यशाला एवं अन्य विद्युत विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहीं।

0
155 views