logo

कोसीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई :अवैध शराब के खिलाफ छपा, 40 लीटर महुआ शराब जप्त, महिला आरोपी गिरफ्तार.........

कोसीर, 21 जुलाई 2025/ जिले में लगातार बढ़ रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहील साहू के कड़े निर्देश पर कोसीर थाना पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी कोसीर निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम उदयपुर (डौकीजोर) में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 जुलाई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उदयपुर स्थित शांताबाई धीरही के निवास पर अवैध रूप से महुआ शराब का संग्रह कर बिक्री हेतु रखा गया है। सूचना मिलते ही कोसीर पुलिस ने तत्काल छापामार कार्रवाई की, जिसमें आरोपी महिला के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 166/25 धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार किया एवं न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, प्रधान आरक्षक मैनेजर सिदार, आरक्षक प्रदीप रात्रे, धनसाय कुर्रे एवं गिरिजाशंकर देवांगन का विशेष योगदान रहा। कोसीर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब, जुआ, सट्टा और नशीले पदार्थों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।


66
593 views