logo

हर तरफ गूंज रही हर हर महादेव की गूंज पाचौता कुंड से कावड़िए लेकर आए कावड़ का जल चढ़ाया भोलेनाथ पर

कुचामन सिटी में भोलेनाथ कावड़ संघ के द्वारा सावन के पवित्र माह में कावड़ का जल भरकर लाया गया, इस जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया,जानकारी देते हुए नरेंद्र कुमावत वो हर्षित अग्रवाल ने बताया कि काफी वर्षों से पवित्र माह में कावड़ का पवित्र जल भरकर लाते हैं,और कुचामन के सभी शिव मंदिर में जल अभिषेक करते हैं,इस वर्ष भी पाचौता कुंड से जल भरकर युवा लाए,शिवालय में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। पांचोता कुंड से जल भरकर आज सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शिव के शिवालय में पहुंचकर जलाभिषेक से किया,सावन का पवित्र माह चल रहा है, हर तरफ इस माह में हर हर महादेव की गूंज जयकारे गूंज रहे हैं।जिनसे हर्षित अग्रवाल,जीतू, रामस्वरूप, छोटू पलाड़ा,महेंद्र सेन पलाड़ा,श्यामसुंदर आचार्य,मुकेश कुमावत आदि भक्त मौजूद रहे।

4
1571 views